अंशुल मौर्य
वाराणसी, 28 दिसंबर 2024:
यूपी के वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में शनिवार को 24 वर्षीय युवती छाया वाल्मीकि का शव संदिग्ध हालात में घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
घर में मौजूद था छोटा भाई
यह घटना छाईं गांव में हुई, जहां स्वर्गीय गोपाल वाल्मीकि
की पुत्री छाया का शव फंदे से लटका मिला। गोपाल महाबोधि इंटर कालेज के कर्मचारी थे। छाया के भाई कृष्ण के मुताबिक वह, उसके फुफेरे भाई सत्यम, दीदी छाया और छोटे भाई शांतनु ने सुबह नाश्ता किया था। इसके बाद वह फुफेरे भाई को बीएचयू छोड़ने गया था। इसके बाद शांतनु छत पर नहाने चला गया। कुछ देर बाद छोटा भाई नहाकर नीचे आया तो दीदी नहीं दिखी। तलाश करने के दौरान एक कमरे की खिड़की से देखा तो अंदर छाया का शव फंदे से लटक रहा था।
फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य
सूचना पर छानबीन करने पहुंचे सारनाथ एसओ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिजनों ने बताया है कि युवती छाया (24) की बॉडी जिस कमरे में लटक रही थी, उसकी कुंडी बाहर से लगी थी।