अंशुल मौर्य
वाराणसी, 1 दिसंबर 2024:
विदेश में काम करने वाले बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने यूपी के वाराणसी की एक बुजुर्ग महिला से करीब 15 लाख रुपये ठग लिए। यह घटना सिगरा के नरसिंह अपार्टमेंट में रहने वाली हुलासी मालू के साथ हुई।
उनका बेटा आईटी सेक्टर में थाईलैंड में काम करता है। वह सपरिवार वहीं पर रहता है। गत 28 नवंबर को हुलासी मालू को अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनका बेटा एक केस में फंसा है। उसकी गिरफ्तारी कर रहे हैं। इसके बाद उसने फोन पर कथित बेटे की रोते हुए बात कराई। इससे हुलासी डर गईं।
किसी को न बताने की दी थी हिदायत
पुलिस अधिकारी बनकर बात कर व्यक्ति ने हुलासी से 15 लाख रुपये देने पर उनके बेटे को छोड़ने की बात कही। इस बारे में किसी को न बताने की हिदायत दी। भयभीत हुलासी मालू ने दामाद से 70 हजार रुपये ऑनलाइन भेजवाए। एफडी तोड़कर 14 लाख रुपये भेजे। इसके बाद बहू का फोन आया तो ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है।