Uttar Pradesh

मुर्शिदाबाद में हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरी विहिप, राष्ट्रपति शासन की मांग रखी

लखनऊ, 19 अप्रैल 2025:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व सहयोगी संगठनों ने राजधानी समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर जुलूस निकाला गया और सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगकर हिंदुओं का पलायन रोकने आदि की मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

लखनऊ में निकाला मार्च, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग रखी

लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित अटल चौक तक मार्च निकाला। पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को हिंदू विरोधी बताते हुए इस्तीफे की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किये बिना हालात सुधरने वाले नहीं हैं।
मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ रहा है। वहां की सरकार बैठकर तमाशा देख रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

सुल्तानपुर में डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

सुल्तानपुर: जिले में विश्व हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि ममता सरकार अपनी सत्ता और वोट बैंक की सुरक्षा के लिए संघीय ढांचे को कमजोर कर रही है। संगठनों का आरोप है कि राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को खुलेआम प्रवेश दिया जा रहा है। उन्हें आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। ज्ञापन में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है।

हालात असहनीय, केंद्र उठाए सख्त कदम

मिर्ज़ापुर: जिले में सिटी क्लब से भारी संख्या में ओम ध्वज लिए विहिप कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रहे अत्याचार अब असहनीय हो चुके हैं और केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रदर्शन में संतों के साथ महिलाएं और युवा वर्ग भी शामिल रहा। सभी ने एकजुट होकर हिंदुत्व की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की आवाज बुलंद की। विश्व हिंदू परिषद ने देशभर के राष्ट्रभक्तों से अपील की है कि वे ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और हिंदू समाज की सुरक्षा, सम्मान और अस्तित्व के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। प्रदर्शन में केन्द्रीय मंत्री अम्बरीष सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण, धर्मप्रसार संरक्षक विजय बहादुर पाण्डेय, प्रान्त सत्संग प्रमुख महेश तिवारी, विभाग मंत्री रामचन्द्र शुक्ल, विभाग संगठन मंत्री अमित शामिल रहे।

पश्चिम बंगाल में हिंदू महिलाएं व बच्चे तक असुरक्षित

लखीमपुर खीरी: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय महिला परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिलोबी मैदान से जुलूस निकाला। संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि वहां हिंदू समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है हिंदुओं की संपत्ति जलाई जा रही है महिलाएं और बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। ज्ञापन में कहा गया कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इस दौरान विहिप के राघव हिंदू ,आचार्य संजय मिश्रा संतोष शुक्ला, विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा, संगीता गुप्ता, जसवंत राज, अवधेश वर्मा, और रणजीत कौर, आतिश वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button