महोबा,29 दिसंबर 2024
महोबा में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार नाहर का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक ठेकेदार उन्हें रुपये देकर काम कराने की बात कहता है। वीडियो में जेई से 500 रुपये के नोट लेकर उन्हें अपनी जेब में रखते हुए देखा जा सकता है। यह घटना विभाग में हड़कंप मचा रही है, खासकर जब प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है।
वायरल वीडियो को लेकर जब लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शुक्ला से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसे पुराना मामला बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार किया। वहीं, सहायक अभियंता अरविंद कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। इस घटना के बाद विभाग की छवि को खासा नुकसान हुआ है।