
लंदन, 4 जुलाई 2025:
भारत के दो भगोड़े कारोबारी — ललित मोदी और विजय माल्या — एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी लग्जरी पार्टी को लेकर। लंदन में हुई इस आलीशान पार्टी का वीडियो खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों भगोड़े कारोबारी मस्ती करते दिख रहे हैं और अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा का फेमस गाना “I Did It My Way” गा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस पार्टी में दुनिया भर से 310 खास मेहमान शामिल हुए थे, जिनमें वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी थे। क्रिस गेल ने भी पार्टी से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा – “हम इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। एक शानदार शाम के लिए धन्यवाद।”
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां भारत में विजय माल्या और ललित मोदी पर गंभीर आर्थिक अपराधों के मामले लंबित हैं, वहीं वे लंदन में खुलेआम पार्टी कर रहे हैं। माल्या को भारत में 9000 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है, जबकि ललित मोदी पर ईडी ने 2009 में आईपीएल को साउथ अफ्रीका शिफ्ट करने के दौरान फेमा कानून के उल्लंघन और आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “310 दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार रात… यह वीडियो इंटरनेट न तोड़ दे, निश्चित रूप से विवादास्पद है, लेकिन यह मैं सबसे अच्छा करता हूं।”
माल्या ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दावा किया कि बैंकों ने उनसे 14 हजार करोड़ रुपये पहले ही वसूल लिए हैं। लेकिन भारतीय एजेंसियां अभी भी उन्हें प्रत्यर्पित करने की कोशिशों में जुटी हैं।
इस पार्टी ने यह सवाल फिर खड़ा कर दिया है — क्या भारत की कानून व्यवस्था और प्रत्यर्पण प्रक्रिया ऐसे हाई-प्रोफाइल भगोड़ों पर काबू पाने में सक्षम है?