Madhya Pradesh

छतरपुर में नाबालिग से मारपीट, जूता चटवाने का वीडियो वायरल, चार पर FIR

छतरपुर,16 अक्टूबर 2024

छतरपुर के छत्रसाल नगर में 16 साल के नाबालिग के साथ मारपीट की गई और उसे जूता चटवाया। आरोपित भी नाबालिग हैं। पीड़ित के स्वजन ने मंगलवार को सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पीड़ित और आरोपितों की बीच दशहरे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान झगड़ा हुआ था। घटना को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता से आरोपितों को पता लगाया और चार नाबालिग आरोपितों में से दो को पकड़ लिया है, दो की तलाश की जा रही है।

मूर्ति विसर्जन के बाद विवाद

नाबालिग ने बताया कि 12 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद जब वह छत्रसाल नगर में दोस्त के घर पर था, तभी आरोपित उसे घूमने जाने की बात कहकर उसे और उसके दोस्त को मोहल्ले में ही दो भूत बंगला के पास ले गए। यहां दोनों के साथ मारपीट की। एक ने उसके चेहरे पर जूते से मारा और जूते चटवाए। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

डीजे में गाने बजाने को लेकर विवाद

नाबालिग ने बताया मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लड़के डीजे पर अश्लील गाने बजा रहे थे। उसने और उसके दोस्त ने गाना रुकवाया तो वहां विवाद हो गया था। उस समय तो मामला खत्म हो गया था। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकी चौबे ने बताया कि जो वीडियो बहुप्रसारित हुआ है उसमें आरोपित पीड़िता का मुंह जूते से लगाते दिख रहें हैं। चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

खेत में बने कुआं में उतराता मिला युवक का शव

भोयरा गांव के एक खेत के कुएं में युवक का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। 26 वर्षीय रामगोपाल विश्वकर्मा खेत में बने बगैर मुंडेर के कुआं में संभवतः शाम या रात के किसी भी वक्त फिसलकर गिर गया। सुबह स्वजनों को इसकी सूचना मिलने पर देखा तो कुआं में रामगोपाल का शव उतरा रहा था। सूचना पर घुवारा चौकी पुलिस ने कुआं से शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा। घुवारा पुलिस के मुताबिक मृतक को रतौंधी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button