
अशरफ अंसारी
इटावा, 5 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में दो भाइयों के अलावा कोई नहीं है। लव मैरिज के बाद जेल जाने पर पत्नी भी एक बेटी को लेकर कहीं चली गई।
इकदिल थाना क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में रहने वाला विनय हत्या की एक घटना में पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन पूर्व गांव में रहने वाले बड़े भाई के घर आने जाने लगा। भाई अजी ओम ने बताया कि विनय अक्सर परेशान रहता था और कहता था कि कुछ लोग उसके पीछे पड़े हैं। अक्सर वो रात को ही आता फिर चला जाता। शुक्रवार की शाम को उसे मंदिर के पास एक तख्त पर सोते देखा था। सुबह चार बजे वो घर से निकल गया था।
उसके शव के फांसी पर लटके शव की सूचना मिली।
अजी ओम का कहना है कि उसने लव मैरिज की थी और पत्नी जेल जाने के बाद बेटी को लेकर कहीं चली गई। अजी ओम ने मृतक विनय पर चोरी का भी एक केस दर्ज होने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने इसे खुदकुशी मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।