National

1947 में हमें कटी-फटी आजादी मिली थी: कैलाश विजयवर्गीय का स्वतंत्रता दिवस पर विवादास्पद बयान

इंदौर, 16 अगस्त 2025।
देशभर में स्वतंत्रता दिवस का 79वां पर्व धूमधाम से मनाया गया, लेकिन मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। इंदौर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को “कटी-फटी” आजादी मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए और हमें अधूरी आजादी मिली। मंत्री ने कहा कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान का सपना उस समय पूरा नहीं हो पाया था।

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब इस्लामाबाद पर तिरंगा लहराया जाएगा और अखंड भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया गया और सेना की ताकत इतनी मजबूत हुई है कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आई। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ और ‘यह देश है वीर जवानों का’ जैसे देशभक्ति गीत भी गाए।

यह पहली बार नहीं है जब विजयवर्गीय अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आए हों। हाल ही में उन्होंने लड़कियों के कपड़ों को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। अब स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया उनका यह बयान विपक्ष को बड़ा हमला करने का मौका दे सकता है। कांग्रेस नेताओं ने इसे इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान के रूप में देखा है। हालांकि, विजयवर्गीय के समर्थक इसे राष्ट्रभक्ति से जुड़ा वक्तव्य बताते हैं। इंदौर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और मंत्री का यह बयान अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button