SportsUttar Pradesh

कौन है रनों का अंबार लगाने वाला अग्नि चोपड़ा

लखनऊ 15 नवंबर 2024

रणजी ट्रॉफी के अपने पहले 11 मैचों में दो डबल सेंचुरी सहित नौ सेंचुरी, ब्रैडमैन की तर्ज पर 92 से अधिक का रन औसत और साथ में लगभग 95 का स्ट्राइक रेट।

ये आंकड़े क्रिकेट के किसी मौजूदा सुपरस्टार के नहीं है बल्कि 26 वर्षीय अग्नि देव चोपड़ा के हैं जो अपेक्षाकृत कमजोर मिजोरम टीम से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। आज शुक्रवार को भी उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 146 रन की तेज पारी खेली।

अग्नि चोपड़ा ने इस वर्ष तो कमाल ही कर दिया। पिछले वर्ष रणजी में पदार्पण करके उसने सभी शतक कैलेंडर वर्ष 2024 में लगाये और दो मैचों में तो दोनों पारियों में शतक ठोके।
यहां यह बताते चलें कि यह खिलाड़ी प्रख्यात फिल्म निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म समीक्षक अनुपम चोपड़ा का पुत्र है। इससे पहले वह भारत की अंडर- 19 टीम में चयनित हो चुका है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष अपने प्रदर्शन के आधार पर उसको आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। वह आईपीएल में रजिस्टर हो चुका है और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। अटकलें इस बात की लगाई जा रही हैं कि संभवत गुजरात टाइटंस उनको खरीद सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button