Unnao City

महिला दरोगा ने वृद्धा को लगाई फटकार…वीडियो वायरल, जांच के बाद एसपी ने दी ये सजा

सदर कोतवाली के ग्राम डकौली में नोटिस देने के लिए गईं थीं महिला दरोगा, इसी दौरान गुस्से में फटकार लगा रहीं दरोगा का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया

उन्नाव, 30 नवंबर 2025:

उन्नाव की सदर कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) उमा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला पर चिल्लातीं और धमकाती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आते ही जांच कराई गई व एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।

वायरल वीडियो में एसआई उमा अग्रवाल बुजुर्ग महिला से कहती सुनाई देती हैं ‘इतने जूते मारेंगे कि शक्ल भूल जाओगी’ बताया गया कि वह डकौली गांव में एक मुकदमे का नोटिस देने पहुंची थीं। इस दौरान किसी ग्रामीण ने उनका यह व्यवहार मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वीडियो अधिकारियों तक पहुंचने के बाद एसपी जयप्रकाश सिंह ने जांच की जिम्मेदारी सीओ दीपक यादव को दी। जांच में वीडियो सही पाया गया और पुष्टि हुई कि दरोगा का व्यवहार पुलिस आचरण और लोकसेवक की मर्यादा के खिलाफ है।

इसके तुरंत बाद एसपी ने एसआई उमा अग्रवाल को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने स्पष्ट कहा कि जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार पुलिस की जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर जब मामला एक बुजुर्ग महिला से जुड़ा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button