
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 20 अप्रैल 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में प्राइवेट नर्सिंग होम में शनिवार की देर रात प्रसव के दौरान सीतापुर की एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए संचालिका डॉ. इंद्रा चोपड़ा के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर सदर विधायक पहुंचे और पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से डेरा डाल दिया।
सीतापुर से रिश्तेदार के घर आई थी गर्भवती महिला
सीतापुर में रहने वाले राजा खान की पत्नी गुलफ्सा गर्भवती थी। लखीमपुर खीरी में उसके रिश्तेदार रहते हैं। उनके कहने पर ही वो पत्नी को लेकर यहां प्रसव कराने आया था। इसके लिए उसने स्थानीय चोपड़ा नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया। इस नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. इंद्रा चोपड़ा हैं। बीती रात गुलफ्सा की प्रसव के बाद मौत हो गई तो परिजन सकते में रह गए।
आक्रोशित परिवार ने मामले को दबाने और इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
नाराज परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। मामला बिगड़ते देख संचालिका ने पुलिस को सूचना दी।।इसके बाद वहां हर तरफ पुलिस कर्मी दिखाई देने लगे। इसके बावजूद परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उनका

कहना था कि तबियत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने जरूरी कदम नहीं उठाए इसी से गुलफ्सा की मौत हो गई। नर्सिंग होम प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश भी की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वीडियो भी वायरल हुआ
फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एहतियातन नर्सिंग होम पर पुलिस बल तैनात है। इस दौरान पुलिस के साथ संचालिका का नर्सिंग होम में बैठे हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में घटना को लेकर डॉक्टर के चेहरे पर कोई शिकन न दिखाई देने की बात चर्चा में छाई रही।






