
हापुड़,16 नवंबर 2024
हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 के पास एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूटकेस में बंद शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने इकट्ठा किए। शुरुआती जांच में महिला के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए।
एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को लाल रंग के सूटकेस में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। सूटकेस के पास कपड़े बिखरे हुए थे। पुलिस ने जांच की तो शव मिला, जिसकी उम्र 30-35 साल के बीच लग रही है। महिला के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पहचान के लिए सोशल मीडिया पर सूचना साझा की है, साथ ही आसपास के जिलों में भी जानकारी दी गई है।






