Uttar Pradesh

आगरा: डांस करते कुआं पूजने जा रही थीं महिलाएं, बेकाबू वैन ने रौंदा, 3 बच्चों सहित 18 घायल

मयंक चावला

आगरा, 25 जून 2025:

यूपी के आगरा में सिकंदरा क्षेत्र के खंडवाई गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान डांस कर रही महिलाओं की भीड़ को एक बेकाबू वैन ने रौंद दिया। इस हादसे में 15 महिलाओं के साथ 3 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हिरन के बेटे के जन्म पर मंगलवार को महिलाएं और बच्चे कुआं पूजन के लिए पारंपरिक बैंड-बाजे के साथ डांस करते हुए मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रुनकता-रायभा मार्ग पर एक तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान डॉली पत्नी दिवाकर, वीरों देवी पत्नी जगराम, हरको देवी पत्नी पिंटू, हरमुखी देवी पत्नी हरिश्चंद, मोहिनी पत्नी गुड्डू, विमलेश पत्नी संजू, धोरा देवी पत्नी रवि, सत्या देवी पत्नी उदय सिंह, मीरा पत्नी बाबूलाल, तारा देवी पत्नी सीताराम, कल्लो देवी पत्नी जल्लो, पूजा, चावो कुमारी, योगिता, काजल, रोहित, तन्नू, लाडो, पंखुड़ी कुमारी, दीक्षा, लाला और रंजना देवी पत्नी दौलतराम के रूप में हुई है।

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन चालक नशे की हालत में था। वह हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button