
अमित मिश्र
प्रयागराज, 8 जुलाई 2025:
अमेरिका के अलबामा शहर में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में यूपी पुलिस के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 95 पदकों पर कब्जा जमाया। प्रदेश पुलिस के 43 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसी में शामिल रहे प्रयागराज के शिवांग मिश्रा ने भी अपने शानदार प्रदर्शन के सहारे दो सिल्वर व एक कांस्य पदक हासिल किया। शिवांग की सफलता से करछना के डाभी गांव में जश्न का माहौल है। परिवार ने मिठाई बाटकर खुशियां साझा कीं।
प्रयागराज जिले के करछना तहसील क्षेत्र के डाभी गांव निवासी शिवांग मिश्रा वाराणसी में तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस टीम से चयनित शिवांग मिश्रा ने
अमेरिका में चल रही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो सिल्वर और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। उनकी उपलब्धि की खबर जैसे ही गांव डाभी पहुंची, खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया, बच्चों और युवाओं ने तिरंगा लेकर शिवांग की जीत का जश्न मनाया। जगह-जगह मिठाई बांटी गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शिवांग के प्रयागराज आगमन पर 9 जुलाई को स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
शिवांग मिश्रा की पारिवारिक पृष्ठभूमि खेल से जुड़ी हुई है। उनके पिता श्रीराम मिश्रा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वहीं उनके बड़े भाई अमित मिश्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं और वर्तमान में प्रयागराज रेलवे में कार्यरत हैं। शिवांग को भी बचपन से ही खेलों में रुचि रही। पिता श्रीराम मिश्रा ने कहा, “हमने हमेशा उसे अनुशासन और देश के लिए समर्पण सिखाया। आज उसका यह परिश्रम रंग लाया है, यह पूरे गांव की जीत है।” भाई अमित मिश्रा ने कहा, “शिवांग ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से गांव का युवा भी विश्व मंच पर तिरंगा फहरा सकता है।”