Uttar Pradesh

योगी सरकार के 8 साल पूरे, आगरा में जनपदीय विकास उत्सव में सीएम ने रखी उपलब्धियां

आगरा,26 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आगरा में जनपदीय विकास उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। सीएम ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के तहत राज्य में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और कहा कि आगरा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान ब्रजभूमि से है, न कि मुगलों से। उन्होंने आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज, वृंदावन बिहारी लाल और राधा रानी से जोड़ते हुए कहा कि आगरा का गौरवशाली इतिहास ब्रज संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

इस मौके पर सीएम योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया, जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और 635 करोड़ रुपये की 128 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में योगी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली ‘एक झलक’ रिपोर्ट कार्ड डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने आगरा में मुगल म्यूजियम बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी सरकार ने इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा और इसके भव्य स्मारक के निर्माण की योजना को भी आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार विरासत और विकास दोनों को प्राथमिकता दे रही है। आगरा की पेठा और लेदर इंडस्ट्री को नई पहचान दी गई है और बटेश्वर को वैश्विक स्तर पर लाने का कार्य किया जा रहा है।

सीएम योगी ने 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता, गुंडागर्दी और माफियागिरी का बोलबाला होने की बात कहते हुए सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उस दौर में किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, गरीब भूख से मरता था, व्यापारी असुरक्षित था और पर्व-त्योहारों से पहले दंगों और कर्फ्यू का डर बना रहता था। उन्होंने विपक्ष पर कोविड काल में सरकार का विरोध करने और विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 2.80 लाख करोड़ रुपये गन्ना किसानों के खाते में भेजे हैं और अब किसान आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है। उन्होंने युवाओं के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि 8.30 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई, 60,000 पुलिस भर्ती में 12,000 बेटियों का चयन हुआ और एमएसएमई के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित किए गए।

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें ‘वन जिला वन माफिया’ की नीति अपनाती थीं, जबकि उनकी सरकार ने ‘वन जिला वन मेडिकल कॉलेज’ और ‘वन जिला वन प्रोडक्ट’ योजना शुरू की। आज यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे, मेट्रो, रेलवे नेटवर्क, हाईवे और एयरपोर्ट हैं। यूपी खाद्यान्न, आलू, गन्ना और एथेनॉल उत्पादन में भी देश में नंबर एक पर है।

इस अवसर पर सीएम योगी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान की। इसके अलावा, गोवर्धन रिसोर्ट में 170 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले पूरन डाबर और 1100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए शारदा यूनिवर्सिटी के वाईके गुप्ता को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को उपकरण, इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल और कृषि उपकरण के रूप में ड्रोन भी वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कान्हा के वेश में आए नन्हे बच्चों को गोद में लेकर दुलारा और उन्हें खीर खिलाई। मिशन शक्ति, आगरा नगर निगम और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें हस्तनिर्मित उपहार भेंट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button