Raebareli City

ट्यूबवेल पर सोने गया था युवक… सुबह मिली लाश, हाथ पैर बांधकर बरसाईं गईं लाठियां

बड़े भाई पिंकू सिंह ने बताया कि परिवार की किसी से रंजिश नहीं है जिससे हत्या तक बात आ जाए, एएसपी ने कहा जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा

विजय पटेल

रायबरेली, 25 नवंबर 2025:

चंदापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओया गांव में मंगलवार सुबह ट्यूबवेल के कमरे मे सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसके हाथ पैर बंधे थे। सुबह खेतों पर काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस व परिवार को खबर दी

ओया गांव में रहने वाला विनीत उम्र 35 वर्ष रात में अपने ट्यूबवेल पर बने कमरे मे सोने के लिए गया हुआ था। सुबह जब मजदूर धान की फसल पीटने व काटने के लिए खेत पहुंचे तो उन्होंने खेतों में उसका शव देखा। उसके हाथ पैर बंधे थे। चेहरे पर लाठी डंडों के निशान थे। ये देख हड़कंप मच गया। मजदूरों ने तुरंत ग्रामीणों को इस घटना की सूचना दी।

WhatsApp Image 2025-11-25 at 12.30.21 PM
Young Man Found Dead Beaten Before Death

सूचना पाते ही घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मृतक के भाई अमरदीप सिंह पिंकू ने बताया कि हम तीन भाई हैं सबसे छोटा भाई बाहर कमाने गया है। मैं घर पर किराने की दुकान का काम करता हूं। मंझला भाई खेती का काम देखता है हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी कि कोई मेरे भाई की हत्या कर दे। हम लोगों को सुबह सूचना मिली की भाई की ट्यूबवेल पर डेड बॉडी मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि परिजनों से बात की गई है, उनकी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button