
मयंक चावला
आगरा, 21 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले में रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एकलव्य स्टेडियम से नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाई। ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश लेकर निकली इस मैराथन में हर वर्ग हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल भी मौजूद रहे।
एकलव्य स्टेडियम में सुबह से ही लोग नमो युवा रन में हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में छात्र युवा व बुजुर्ग ड्रेस कोड वाली टी शर्ट पहनकर एकत्र हुए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाने से पहले अपने सम्बोधन में कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। आज समाज में युवाओं में नशे व ड्रग का चलन बढ़ा है। हमें अपने युवाओं को इससे बचाना है, भारत के युवाओं में अपार ऊर्जा है उत्साह है, भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है, अपने युवाओं को नशामुक्त करना ही विकसित राष्ट्र की ओर पहला कदम होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी नव दुर्गा प्रारंभ होंगे, शक्ति की पूजा होगी, युवा शक्तिशाली तब होंगे जब वो खेलेंगे, दौड़ेंगे, अनुशासित होंगे, उन्होंने आह्वान किया सभी युवा विकसित भारत के लिए नशा मुक्त का संकल्प लें। केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि युवा नशे की पहली डोज लेने से बचें, पहली डोज कभी अंतिम नहीं होती, वह युवाओं को नशे की आदी बना देती है, बुरी संगति का त्याग करें। इस मौके पर विधायक भगवान सिंह कुशवाह, कार्यक्रम संयोजक शैलू पंडित, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया,राजेश राजभर, हरिओम रावत, राम प्रताप चौहान ,मनीष गौतम, गोगा मौर्य मौजूद रहे।






