विजय पटेल
रायबरेली, 7 नवंबर 2025:
प्यार की कहानी एक खौफनाक मोड़ पर खत्म हो गई। बछरांवा थाना इलाके के शेखपुर समोधा गांव में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि जिस प्रेमी के लिए महिला ने अपना घर छोड़ा था, उसी ने उसकी हत्या कर दी। मायके वालों ने पति को दोषी ठहराया लेकिन मोबाइल से मिली डिटेल के सहारे पुलिस ने 24 घण्टे में प्रेमी को अरेस्ट कर लिया।
हुआ ये था कि बछरांवा थाना इलाके के शेखपुर समोधा गांव में रहने वालों ने सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी। पहचान हुई तो पता चला कि शव 30 साल की सोनी का है। सोनी की शादी पास के इचौली गांव के गुरु प्रसाद से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं।
गुरु प्रसाद मजदूरी करता था और कई बार काम के सिलसिले में बाहर रहता था। इसी बीच सोनी की मुलाकात खाले गांव के राजू पासी से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। जब पति को इसका पता चला तो घर में झगड़े शुरू हो गए। सोनी फिर मायके में आकर रहने लगी ताकि प्रेमी से आसानी से मिल सके।
तीन दिन पहले सोनी अचानक घर से गायब हो गई। उसके परिवार ने पति पर आरोप लगाया कि उसने ही सोनी को गायब किया है। लेकिन जब शुक्रवार को सिर कटा शव मिला, तो पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल फोन से सच्चाई पता चल गई। सोनी का कातिल उसका पति नहीं, बल्कि प्रेमी राजू पासी था।
राजू शादी के लिए दबाव डाल रहा था, जबकि सोनी ऐसा नहीं चाहती थी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। राजू को शक था कि सोनी के और लोगों से भी संबंध हैं। गुस्से में आकर उसने तीस रुपये का बांका खरीदा और मिलने के बहाने बुलाकर सोनी की गर्दन काट दी। पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर पास में फेंक दिया।
पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल बांका भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की वजह आपसी झगड़ा और शक था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।






