
सिवान,12 नवंबर 2024
सिवान के बड़हरिया थाने की पुलिस ने बुलबुल मिश्रा गिरोह के चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो एटीएम बदलकर रुपये का फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इनके पास से 53 एटीएम कार्ड और 9480 रुपये नकद बरामद हुए। ये सभी अपराधी सारण के रहने वाले हैं और परसा के बुलबुल मिश्रा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। बड़हरिया-जामो रोड पर स्थित केनरा बैंक के ATM में एक महिला का कार्ड बदलने की कोशिश के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।
बड़हरिया थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 53 एटीएम कार्ड, 9480 रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन और दो बाइक जब्त की हैं। इन एटीएम कार्ड में SBI, PNB, HDFC समेत कई बैंकों के कार्ड शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों में छपरा जिले के विक्रमा सिंह का पुत्र विश्वजीत कुमार, जिसके पास HDFC के 7 और PNB के 9 एटीएम कार्ड थे, और बिरेंद्र कुमार, जिसके पास SBI के 13 एटीएम कार्ड मिले, शामिल हैं। ये सभी बुलबुल मिश्रा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव के अजितेश कुमार और राहुल राय के पास से क्रमशः 10 और 14 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। ये सभी अपराधी बाइक से विभिन्न स्थानों पर जाकर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड बुलबुल मिश्रा है, जो रिवीलगंज के परसा गांव का रहने वाला है। बड़हरिया थाने के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरोह के और सदस्यों को गिरफ्तार करने की योजना है। फिलहाल चारों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।






