
आगरा,14 नवंबर 2024
आगरा के फाउंड्री नगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर गत्ते की फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से भीषण आग लग गई, जिसमें गैस सिलेंडरों के धमाके से दहशत फैल गई। आग इतनी विकराल हो गई कि उसे बुझाने में 65 से अधिक दमकलकर्मियों को 6 घंटे से ज्यादा का समय लगा। जेसीबी से दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस घटना में 2 महिलाओं समेत 3 लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फाउंड्री नगर में अनिल अग्रवाल की पैक होम प्राइवेट लिमिटेड नामक गत्ते की फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से भीषण आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री में 50 मजदूर, जिनमें 12 महिलाएं शामिल थीं, काम कर रहे थे। आग में दो महिलाएं झुलस गईं, जिनमें मनीषा शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं। फैक्ट्री में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, और बिना एनओसी के संचालन हो रहा था। अग्निशमन अधिकारी अमर पाल सिंह के अनुसार, दीवारें तोड़कर आग बुझाने की कोशिश जारी रही।






