
प्रयागराज,23 नवंबर 2024
प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती के दौरान भारी हंगामा हुआ। भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल की बढ़त के बाद सपा और बसपा कार्यकर्ताओं के साथ विवाद बढ़ गया, जिससे मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस ने बसपा एजेंट को गिरफ्तार कर काउंटिंग रोक दी। बाद में सुरक्षा कड़ी करते हुए काउंटिंग दोबारा शुरू हुई। अब तक भाजपा के दीपक पटेल ने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी पर 5519 वोटों की बढ़त बना ली है।
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की गिनती के दौरान हंगामे पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने खुलासा किया कि बसपा एजेंट अनूप कुमार सिंह ने उन पर हमला किया, जिससे मारपीट और बवाल हुआ। इस झगड़े में दीपक पटेल को चोटें भी आईं। वहीं, बसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भाई अनूप सिंह को जानबूझकर निशाना बनाया गया और पर्याप्त सुरक्षा के बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सीएम योगी से मदद की अपील की है।