Uttar Pradesh

1000 कारें चुराने वाला ट्रक ड्राइवर से बना वाहन चोर सरगना गिरफ्तार।

गाजियाबाद,26 नवंबर 2024

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना शकील उर्फ भुरवा समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से आठ चोरी की कारें, 17 नकली चाबियां, और एक इलेक्ट्रॉनिक टैब बरामद हुआ है। पूछताछ में शकील ने बताया कि वह पहले ट्रक चालक था, लेकिन 15 साल पहले वाहन चोरी में शामिल हो गया। इस दौरान उसने 1000 से ज्यादा गाड़ियां चुराईं। 2010 में पहली बार जेल जाने के बाद उसने असलम, राशिद काला और हसीन के साथ मिलकर अपना गिरोह बना लिया। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों की डिमांड के अनुसार चोरी करता था।चोरी के वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर टेंपरिंग कर उन्हें एक्सिडेंटल गाड़ियों में फिट कर बेच दिया जाता था।

आरोपी राजस्थान, मेरठ, और जोधपुर में गोदामों में चोरी के वाहन छिपाकर रखते थे। गिरोह का काम संगठित था, जहां हर सदस्य का क्षेत्र और काम बंटा हुआ था। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकली चाबियां बनाई जाती थीं और जीपीएस हटाने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता था।गिरोह के सरगना शकील पर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और अन्य जिलों में 29 मुकदमे दर्ज हैं और वह 10 बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार अन्य आरोपी हसीन और समीर पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button