
गाजीपुर,26 नवंबर 2024
मंगलवार को गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत लखनऊ में स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का 2 करोड़ रुपये मूल्य का फ्लैट कुर्क कर लिया। यह फ्लैट लखनऊ के विभूति खंड स्थित चेल्सिया टावर में है, और इसे अफशां अंसारी के नाम पर पाया गया। पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति फ्लूम पेट्रोकेम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज थी, लेकिन इसके पीछे मुख्तार अंसारी के गिरोह IS-191 के सदस्य और सहयोगी थे। जांच में यह भी सामने आया कि अफशां अंसारी और उसके गैंग के अन्य सदस्य अपराध की कमाई से कई कंपनियों में निवेश कर रहे थे, जैसे कि ग्लोराइज लैंडडेवलपर्स और आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स। पुलिस ने बताया कि यह कुर्की जिलाधिकारी के आदेश पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई, और संपत्ति पर जब्तीकरण का बोर्ड लगाकर मुनादी भी कराई गई। अफशां अंसारी पर कई मामलों में केस दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रही है।