
संतकबीरनगर, 1 दिसंबर 2024:
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फ्लीट की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। संतकबीरनगर जिले में हुए इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान और चालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मंत्री नंदी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने गोरखपुर गए थे। वहां से लखनऊ लौटते समय कांटे पुलिस चौकी के पास यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मंत्री ने सभी घायल जवानों को अपनी

गाड़ी में बैठाकर जनपद बस्ती के एक अस्पताल पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक इलाज कराया। इसके बाद घायलों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल रवाना कर दिया गया।