
संभल,6 दिसंबर 2024
संभल हिंसा में विदेशी कारतूसों के इस्तेमाल को लेकर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस का मानना है कि इन कारतूसों को चलाने के लिए विदेशी हथियारों का उपयोग हुआ होगा। हिंसा वाले दिन की वीडियो और फोटो के आधार पर फायरिंग करने वाले संदिग्धों की पहचान की जा रही है। अब तक गिरफ्तार हुए ज्यादातर आरोपी पत्थरबाजी में शामिल पाए गए हैं, लेकिन फायरिंग करने वालों से सटीक जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने हिंसा में शामिल बवालियों से दोबारा पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच के दौरान पुलिस को कई नई जानकारियां मिली हैं, जिसमें विदेशी कारतूस और खोखे बरामद होने का दावा किया गया है। पुलिस को यह भी शक है कि हिंसा के पीछे विदेशी कनेक्शन हो सकता है, जैसे फंडिंग या हथियारों की आपूर्ति विदेश से हुई हो। जांच में शामिल सपा सांसद और विधायक के बेटे पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। पुलिस अब बरामद कारतूसों की जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद लेगी और विदेशी हथियारों की तलाश कर रही है। एसपी संभल ने इस मामले में विशेषज्ञों से राय लेने की बात कही है।