Uttar Pradesh

लखनऊ : शहर में गूंजी ये आवाज… बंद हो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार

लखनऊ, 10 दिसंबर 2024:

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में भी कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। लखनऊ विश्वविद्यालय में एकत्र हुए बहुत से लोग प्रदर्शन करते हुए हजरतगंज पहुंचे और प्रशासन के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की गई।

आरएसएस, विहिप समेत कई संगठनों के लोग हुए शामिल

बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाले प्रदर्शन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, एबीवीपी, हिंदू जागरण मंच, गायत्री परिवार, प्रजापति ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी, इस्कॉन मंदिर, जैन समाज, बौद्ध समाज, अधिवक्ता परिषद, मजदूर संगठन समेत कई संस्थाओं के लोग एकत्र हुए। दोपहर बाद बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए हजरतगंज पहुंचे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की। जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार को अपना ज्ञापन भेजा। इसके बाद विश्वविद्यालय पहुंचे लोगों को आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल व अन्य प्रमुख लोगों ने संबोधित भी किया।

चौक बाजार में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजार चौक में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय भाजपा पार्षद अनुराग मिश्रा की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में चौक सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, महामंत्री विनोद माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष डॉ. राजकुमार वर्मा, आदेश जैन, अमर सिंह, अतुल गुप्ता, राहुल गुप्ता, संजय रस्तोगी, प्रदीप अग्रवाल, अनिल गुप्ता, चिकन हैंडीक्राफ्ट संगठन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री शालू टंडन, संरक्षक हर प्रसाद अग्रवाल समेत दर्जनों व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button