आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 15 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर में रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के दौरान एक मुन्ना भाई को दबोचा गया है। वह अपने एक परिचित के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने उस हिरासत में ले लिया है।
फर्जी पैन कार्ड बनाया, जांच में खुली पोल
ये मुन्ना भाई सुल्तानपुर के गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में परीक्षा के दौरान पकड़ा गया है। बताते हैं कि प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा थी। इस दौरान प्रयागराज के तेलीयरगंज के मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी जनपद गाजीपुर को पकड़ा गया। गौरव को फर्जी पैन कार्ड के जरिए दबोचा गया है।
60 हजार लेकर आया था परीक्षा देने
छानबीन में पता चला कि वह फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था। परीक्षा के दौरान तकनीकी टीम को संदेह हुआ और पड़ताल में मुन्ना भाई की असलियत सामने आ गई। पूछताछ में उसने टीम को बताया कि वह 60 हजार लेकर वह परीक्षा देने आया था। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र व्यस्थापक रजनीश श्रीवास्तव की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।