सीतामढ़ी,21 दिसंबर 2024
सीतामढ़ी जिले में चार साल से बंद पड़ी चीनी मिल अब फिर से चालू होने वाली है। 20 दिसंबर, 2024 को किसान अपने गन्ने के साथ ट्रैक्टर और बैलगाड़ी में मिल पहुंचे, जहां मिल के अधिकारियों ने मशीनों का ट्रायल शुरू किया और पूजा-अर्चना भी की। मिल प्रबंधन ने बताया कि गन्ने से मशीनों का ट्रायल चल रहा है, और अगर कोई खराबी मिली तो उसे सुधार लिया जाएगा। इस दौरान हर मशीन की पूजा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 दिसंबर को मिल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वे जिले के अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। इस मिल के फिर से चालू होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी, क्योंकि पहले उन्हें अपने गन्ने को बेचने के लिए दूर के बाजारों का रुख करना पड़ता था। अब वे आसानी से मिल में गन्ना बेच सकेंगे, जिससे उनके लिए आर्थिक राहत मिलेगी।