हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 21 दिसंबर 2024:
देश के गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के विरोध में विभिन्न शहरों में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को गोरखपुर शहर में सपाइयों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
पुतला फूंकने का प्रयास, पुलिस से हुई झड़प
सपाइयों का आरोप है कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में अमित शाह का बयान आपत्तिजनक है। इसी मुद्दे पर सपाइयों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने गृहमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो झड़प हो गई। सपाइयों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।