रायपुर, 23 दिसंबर, 2024
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन से जुड़ा अनोखा मामला सामने आया है. जानी मानी एक्ट्रेस सैनिलियों को भी छत्तीसगढ़ से महतारी बंधन योजना का लाभ मिल रहा है. जहां एक तरफ यहाँ 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि पहुंच रही है. वहीं इनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी है. इस नाम के सामने आते ही महतारी वंदन पर कई सवाल खड़े हो रहे है. आख़िर बिना केवाईसी के कैसे खाते में पैसा जा रहा है या फिर यह एक फर्जी अकाउंट है. आपको बता दें कि पूरे देश में हर महीने भाजपा करोड़ो महिलाओं के खाते में राशि डाल रही है. विपक्ष एक ओर जहां सरकार पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ती वही इस पूरे मामले में कांग्रेस के नेता सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं.
महतारी वंदन से हर महीने 1 हजार लाभ ले रही है सनी लियोनी
जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा हुआ, पूरे देश में यह चर्चा का विषय बन गया है. यही नहीं बस्तर के गांव में सनी लियोनी का नाम महतारी वंदन के हितग्राही में दर्ज होना भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना की राशि जारी होने से प्रदेश में सियासी हड़कंप मचा हुआ है. लगातार कांग्रेस महतारी वंदन में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े कर रही है और सवाल लाजमी भी इस लिए है क्योंकि एक बॉलीवुड और पोर्न एक्ट्रेस के नाम से मशहूर सनी के पैसा जा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के मुताबिक सनी लियोनी के उसके पिता का नाम जॉनी सिंस लिखा हुआ. इस पूरे मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हम शुरू से कह रहे महतारी वंदन योजना की बड़ी गड़बड़ी है. सनी लियोन बस नहीं प्रदेश में करीना कपूर के नाम पर पैसा जा रहा होगा.
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी का भी बयान सामने आया है। बीजेपी नेताओं की माने तो जो भी पात्र होगा उसे महतारी वंदन का लाभ मिलेगा. अब चाहे वो हेमा मालिनी हो या अमिताभ बच्चन , प्रदेश की माताओं को इसका लाभ मिल रहा है और यदि कांग्रेस ने कोई चाल चली है तो अभी भी समय है नाम वापस लेले. प्रदेश में महतारी वंदन का ये अनोखा मामला और इस मामले पर सियासत महतारी बंधन के नाम।खर्च किए जाने वाली करोड़ो की राशि भी बड़ी वजह है. सबसे बड़ा सवाल है कि इस मामले में किस प्रकार से जाँच होगी. बस्तर में एक ओर जहां कई महिलाओं के आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे ज़रूरी कागजात नहीं होते जिसके कारण उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया. ऐसे में छत्तीसगढ़ से बाहर की रहे वाली महिला जिसका नाम सनी लियोनी जो एक्ट्रेस भी है, उसके नाम से यह राशि किसे मिल रही है. यह किसी अधिकारी की लापरवाही है या सच में कोई सनी लियोनी नाम की हितग्राही है यह अब हर कोई जानना चाहता है.