आदित्य मिश्र
अमेठी, 12 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत 26 जनवरी से जिले में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। इस नियम के तहत हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पंप पर पेट्रोल नहीं मिल सकेगा।
एआरटीओ की टीमें कराएंगी पालन
इस नियम को लागू करने के संबंध में डीएम निशा अनंत ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं। जिले के एआरटीओ को इस नियम का पालन कराने के लिए कहा गया है। निर्देश के मुताबिक एआरटीओ की टीमें पेट्रोल पंपों पर जाकर निरीक्षण करेंगी। नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगी।
नियम न मानने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई
एआरटीओ सर्वेश सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नियम तोड़ने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पेट्रोल पंप संचालक इस बात का ध्यान रखेंगे कि हेलमेट नहीं लगाने वाले किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए।