मयंक चावला
आगरा, 20 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले के लघुवाद न्यायालय में ताजमहल या तेजोमहालय विवाद में सोमवार को सुनवाई की जाएगी। इसको लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने वाद दाखिल किया गया था।
बता दें कि ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर बताते हुए 23 जुलाई 2024 को सावन के महीने में जलाभिषेक दुग्धाभिषेक और अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की मांग को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर एवं झम्मन सिंह रघुवंशी के द्वारा वाद दायर किया था ।
ये मामला उस समय रोचक हो गया था जब कांग्रेस नेता सैयद इब्राहिम हुसैन ताजमहल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए पक्षकार बनने को अर्जी दी थी। जिस पर वाद दायर करने वाले कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने आपत्ति दाखिल करते हुए तर्क देते हुए कहा था कि उन्हें पक्षकार ना बनाया जाएं । फिलहाल पिछली सुनवाई गत 16 दिसम्बर 2024 को जब हुई तो जैदी के वकील पेश नहीं हुए। इसी के बाद न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की कोर्ट ने 20 जनवरी को अगली सुनवाई करने की तिथि दी थी। लोग उत्सुकता से सुनवाई के समय का इंतजार कर रहे हैं।