ReligiousUttar Pradesh

बुढ़वा मंगल पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 21 जनवरी 2025:

यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आज बुढ़वा मंगल धूमधाम से मनाया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु महायोगी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित कर रहे हैं। सुबह 4 बजे से शुरू हुआ खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला दिनभर जारी रहेगा। इसके साथ ही मेले में श्रद्धालु खरीदारी और मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं।
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार, बुढ़वा मंगल पर खिचड़ी चढ़ाना मकर संक्रांति के बराबर पुण्यकारी माना जाता है। जो श्रद्धालु मकर संक्रांति पर खिचड़ी नहीं चढ़ा पाते, वे इस दिन का इंतजार करते हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए इस दिन विशेष तैयारियां की गई हैं।

दान-पुण्य और आराधना का महत्व

पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर दान-पुण्य करना अक्षय फल प्रदान करता है। श्रद्धालुओं को सुबह स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और हनुमानजी, मंगल देव एवं शनिदेव की आराधना करनी चाहिए। इस दिन काले तिल, चावल, उरद की दाल, अदरक और मूली का दान करना शुभ माना गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गोरखनाथ मंदिर में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अस्थायी रूप से एक पुलिस थाना और पांच पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। मेले में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

सर्द मौसम में भी नहीं डिगा श्रद्धालुओं का उत्साह
सर्दी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। महिलाएं मेले में खरीदारी में व्यस्त हैं, जबकि बच्चे झूलों का आनंद ले रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर में चल रहे खिचड़ी मेले का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button