Uttar Pradesh

सऊदी अरब भेजने के नाम पर दोस्त ने फतेहपुर निवासी से 2 लाख की ठगी।

फतहपर,22 जनवरी 2025

फतेहपुर में सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर एक युवक से 2.02 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के रोहित यादव ने ड्राइवर श्यामू को रियाद में गाड़ी चलाने की नौकरी दिलाने का लालच दिया और 55,000 रुपये मासिक सैलरी का वादा किया। उसने श्यामू से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज ले लिए और अपने सहयोगियों के फोन पे खातों में 2.02 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बाद में फर्जी हवाई टिकट देकर लखनऊ एयरपोर्ट भेजा, जहां किसी ने संपर्क नहीं किया।

श्यामू ने धोखाधड़ी का अहसास होने पर रोहित से पैसे और दस्तावेज मांगे, लेकिन उसने धमकी देकर टरका दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ कई और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button