
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 24 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाली युवती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश बढ़ गया है।आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को दलित समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

संगठन का आरोप केस दर्ज होने पर भी युवती को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय भारती के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए दलित समाज के लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। संगठन की ओर से डीएम को सम्बोधित एक मांग पत्र भी सौंपा गया। नेताओं का आरोप था कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवती ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इससे दलित समाज की भावनाओं व सम्मान को ठेस लगी है। इस मामले में कोतवाली देहात में अपराध संख्या 0021/2025 के तहत केस भी दर्ज कराया गया है। इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
डीएम ने दिया आश्वासन
भारी भीड़ व लोगों में गुस्सा देख डीएम ने आश्वासन दिया कि एसपी को जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा जायेगा। नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द आरोपी युवती को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी धरना-प्रदर्शन करेगी।
