
गाजियाबाद,27 जनवरी 2025
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-3 में एक वेयर हाउस के विरोध में पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। देवेंद्र गुप्ता और उनके बेटे अभिलाष का आरोप है कि वेयर हाउस के 50 से ज्यादा डिलिवरी बॉय ने उन्हें पकड़कर बुरी तरह पीटा। यह घटना तब हुई जब देवेंद्र गुप्ता ने शोरगुल और पार्किंग की समस्या को लेकर संचालक से बात की थी। आरोप है कि संचालक ने डिलिवरी बॉय को भड़काया और उन पर हमला करवा दिया। पुलिस ने समय रहते घटना स्थल पर पहुंचकर पिता-पुत्र को छुड़ाया और अस्पताल भेजा।
इस मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह हार्ट के मरीज हैं और मारपीट के दौरान उनकी तबियत खराब हो सकती थी।