
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी।
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में प्रमोद वाल्मीकि व उसके साथी बाबूराम को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास ईसाई धर्म से जुड़ी प्रचार सामग्री व डिजिटल उपकरण मिले हैं।
सभा में लोगों को बुलाकर दिया लालच
बताते हैं कि गत 26 जनवरी को नीमगांव के बेहजम क्षेत्र में बाबू राम नामक व्यक्ति ने स्थानीय लोगों को अपने आवास पर यह कहकर बुलाया कि सभी को चमत्कारी दवा पिलाई जायेगी। इसके बाद यहां अमन, आदर्श, आकाश, शैलेन्द्र, विमल व अखिल आदि युवक पहुंचे। वहां पहले से मौजूद प्रमोद वाल्मीकि नामक पादरी ने सभी से पवित्र पानी पीने, घर से भगवान के चित्र व मूर्ति हटाने, ईसाई धर्म के अनुयायी बनने और प्रतिमाह राशन मिलने की बात कही। एक सभा के रूप में चल रही गतिविधियों को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने फोटो लेकर बाहर रहे अपने साथी को सूचना भेज दी। इसके बाद मामले की लिखित जानकारी कोतवाली नीमगांव पुलिस को दी।
विहिप के संगठन मंत्री ने जताई आपत्ति
विश्वहिंदू परिषद के संगठन मंत्री संपूर्णानन्द ने भी इस पर आपत्ति दर्ज की। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक ने सभा स्थल से आरोपी ईसाई प्रचारक प्रमोद वाल्मीकि व उसके साथी बाबूराम को सभा करते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। सभा के आयोजकों प्रमोद व बाबूराम के कब्जे से ईसाई धर्म की प्रचार सामग्री व अन्य डिजिटल उपकरण बरामद हुये हैं। पुलिस ने धर्मान्तरण कराने से जुड़े अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।