
बाराबंकी,29 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या और महाकुंभ मेले के मद्देनजर बाराबंकी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से आवागमन प्रभावित हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 29 जनवरी 2025 को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इनमें प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के अनुसार, अयोध्या और प्रयागराज में स्नान व पूजा-अर्चना के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को आने-जाने में संभावित दिक्कतों को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग-27 को पहले ही बंद कर दिया था, जिससे जिले में यातायात का दबाव और बढ़ गया।