
अनमोल शर्मा
मेरठ, 29 जनवरी 2025
यूपी के मेरठ जिले में एक अनोखी शादी चर्चा में छाई रही। यहां सरधना क्षेत्र के रामतलैया में रहने वाले शाहिद की शादी उसके बच्चों ने ही तय कराई और बारात में भी जमकर नाचे हालांकि इस शादी में उसके दोस्त व रिश्तेदार भी शामिल हुए। शादी में शाहिद की घुड़चढ़ी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल 52 साल के शाहिद के सात बच्चे हैं। उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई। बच्चों की परवरिश के लिए शाहिद ने शादी नहीं की लेकिन बड़े हो रहे बच्चों ने दूसरी मां लाने की जिद पकड़ ली। यही नहीं अमहेड़ा में रहने वाली एक ऐसी महिला को दुल्हन के रूप में खोज लिया जिसके पति की मौत हो चुकी है। दोनों तरफ से रजामंदी के बाद शादी की रस्में निभाने की बारी आ गई।
बारात निकलते समय बनाये जा रहे वीडियो से ही ये शादी वायरल हो गई। इसमें शाहिद तलवार लिए घोड़े पर सवार दिखता है और घोड़ा बिदकने पर वो नीचे गिर भी जाता है। इसके बाद वो खुली छत वाली कार पर सवार होकर निकलता है। उसके बच्चे भी जोश के साथ इस शादी में शामिल होते हैं।