
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,29 जनवरी 2025:
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर देश, प्रदेश और समाज की कुशलता की प्रार्थना की। इस अवसर पर गंगा सहित विभिन्न नदियों में स्नान कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की।
गोरखपुर के राजघाट पर भक्ति का माहौल
गोरखपुर के राजघाट स्थित राप्ती नदी के तट पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद लोगों ने गोदान, अन्नदान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान कर पुण्य अर्जित किया। तस्वीरों में श्रद्धालु गोदान करते और दान-पुण्य में संलग्न नजर आ रहे हैं।
खोराबार में युवक की डूबने से मौत
इसी बीच, गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर के पास राप्ती नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करते हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, लेकिन खोराबार की घटना से श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
