
अयोध्या,7 फरवरी 2025:
यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हो चुकी वोटिंग के बाद अब शनिवार को मतगणना होगी। एक दिन पूर्व सपा समर्थक जहां ईवीएम की रखवाली करते रहे वहीं प्रशासन काउंटिंग की तैयारी में जुटा रहा।
मतगणना शनिवार को राजकीय इंटर कालेज में की जाएगी। दो दिन पूर्व पांच फरवरी को मिल्कीपुर में विधायक चुनने के लिए मतदान में वोटरों का उत्साह झलका था। 65 प्रतिशत से अधिक मतदान के बाद सीधी टक्कर रखने वाले दल भाजपा व सपा में बयानबाजी के तीर भी चल रहे हैं। इस बीच यहां प्रशासन शनिवार को होने वाली मतगणना की तैयारियों में लगा रहा। वोटों की गिनती करने वाले कार्मिकों को विकास भवन में फाइनल ट्रेनिंग दी गई।
सुबह आठ बजे शुरू होने वाली गिनती के लिए कालेज परिसर में बैरिकेडिंग कराई गई है। मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई गई हैं। 30 राउंड चलने वाली काउंटिंग में 76 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए क्षेत्र को ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की व्यवस्था की गई है और चक्रवार मतों की गिनती बताने के लिए पब्लिक एनाउंस सिस्टम स्थापित किया गया हैै।