Ho Halla SpecialUttar Pradesh

वेतन बढ़ाये जाने के फैसले पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,21 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक अनिश्चितकालीन बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन, लोक निर्माण विभाग में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राम समुझ ने की, जबकि संचालन परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन ₹16,000 से बढ़ाकर ₹20,000 करने और उनकी सेवा नियमावली बनाए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए परिषद की महत्वपूर्ण मांगों को स्वीकार किया, जिससे कर्मचारियों में हर्ष है। उन्होंने कहा कि सरकार का सबसे अच्छा निर्णय यह रहा कि अब सेवा प्रदाता कंपनियों के बजाय आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे। इससे कर्मचारियों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी और विभाग में बिचौलियों का हस्तक्षेप कम होगा।

बैठक में मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारी हितों में फैसले ले रही है और उन्हें उम्मीद है कि शेष मांगों पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, इंजीनियर राम समुझ, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, अनूप कुमार, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ला, राजेश मिश्रा, इजहार अली, वरुण बैरागी सहित अन्य कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button