Uttar Pradesh

बस्ती में भीषण सड़क हादसा : कार और कंटेनर की भिड़ंत में 5 की मौत, 3 गंभीर

बस्ती, 10 मार्च 2025:

यूपी के बस्ती जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर गोटवा के पास एक कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर अचानक अपनी लेन बदलने लगा। इस बीच सामने से आ रही कार सीधे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग अंदर ही दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को काटकर घायलों को बाहर निकाला। उनमें पांच लोगों की मौत ही गई। तीन घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों की पहचान

-शिवराज सिंह पुत्र होमपाल सिंह (संभल)
-शकील (पता अज्ञात)
-बिस्वजीत (पता अज्ञात)
-बहारन (पता अज्ञात)
-डॉ. प्रेम पुत्र नंदलाल (तरकुलही जसोपुर, खोराबार, गोरखपुर)

ये लोग हुए घायल

-छांगुर यादव पुत्र उमा यादव (गोपालगंज, बिहार)
-भुआल पुत्र शंभू प्रसाद (गोपालगंज, बिहार)
-अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ (खोराबार, गोरखपुर)

गुजरात से बिहार व गोरखपुर जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में हटवाया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button