
प्रतापगढ़,12 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भानवी सिंह घर की बात बाहर लाकर राजा भैया की छवि खराब कर रही हैं।
अक्षय प्रताप सिंह ने दावा किया कि भानवी सिंह को शादी के बाद अपार संपत्ति दी गई थी, और अब उन्होंने अदालत में 100 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते के साथ 25 लाख रुपये प्रति माह की मांग की है। उन्होंने भानवी सिंह पर मानसिक बीमारी से ग्रस्त होने का भी आरोप लगाया। इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक और कानूनी घमासान तेज हो गया है।






