
मथुरा 15 मार्च 2025
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश चेन्नई से चोरी का स्क्रैप लाकर मथुरा में उसे बेचने के लिए लाए थे। पुलिस ने इन बदमाशों को नवीपुर फैक्ट्री एरिया में घेराबंदी करके पकड़ा। मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों के पास से सात टन चोरी का स्क्रैप बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, यह स्क्रैप 8 मार्च को चेन्नई से कुंडली जा रहे ट्रक से चोरी किया गया था। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साकिर मेव उर्फ नशेडी, सलीम मेव, असलम मेव, जाहुल मेव, अकरम मेव और मौसम मेव के रूप में हुई है। इनमें से साकिर मेव पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।