
वाराणसी, 11 अप्रैल 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का जोश भरा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आदि ने उनकी आगवानी की। मेंहदीगंज में पीएम की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने उनके संबोधन से पहले देर तक नारे लगाए।

सीएम ने नेतृत्व के प्रति जताया आभार, बखान कीं देश व प्रदेश की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार को काशी पहुंचे। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच हजारों की भीड़ ने उनका उड़नखटोला उतरते ही नारे लगाने शुरू कर दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले माइक संभाला और उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे देश और प्रदेश की उपलब्धियों का बखान किया। पीएम काशी के इस दौरे में 3,880 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जो वाराणसी को आधुनिकता और परंपरा के संगम का एक नया प्रतीक बनाएंगे।






