
अनमोल शर्मा
मेरठ, 18 अप्रैल 2025:
मेरठ पहुंचीं साध्वी प्राची ने सौरभ और अमित हत्याकांड जैसे मामलों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आजकल महिलाएं रील के चक्कर में पश्चिमी संस्कृति अपना रही हैं, जिससे पतियों की हत्याएं हो रही हैं। साध्वी ने दावा किया कि शादी कर 20 दिन में छोड़ना अब फैशन बन गया है। उन्होंने पुरुष आयोग की मांग करते हुए कहा कि अब बेटा होना गुनाह बन गया है।
साध्वी ने कहा कि माता-पिता के संस्कारों में आई कमी इन घटनाओं की जड़ है। रील देखने और बनाने का चस्का पतियों की हत्या तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में पुरुष आयोग की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही विपक्षी दलों को “सांप” बताते हुए उन पर गरीबों और महिलाओं के अधिकारों के विरोध का आरोप लगाया। उनका कहना था कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।