वाराणसी,2 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में बर्थडे केक काटने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक मॉडल को काल भैरव प्रतिमा के सामने केक काटते हुए देखा गया, जिससे संत समाज और जनता में भारी आक्रोश है। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले इस मंदिर में आम जनता को मोबाइल ले जाने की भी अनुमति नहीं है, लेकिन गर्भगृह में केक काटने की घटना ने मंदिर की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर प्रबंधन ने इस घटना के बाद गर्भगृह में फोटो, वीडियो और रील बनाने पर सख्त पाबंदी लगा दी है।मंदिर के महंत और काशी विद्वत परिषद ने इस घटना को धोखाधड़ी और परंपराओं का उल्लंघन बताया है।
मॉडल के खिलाफ नोटिस भेजने और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी पुलिस से धार्मिक स्थल के अपमान के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। विवाद के बाद मंदिर परिवार ने निर्णय लिया कि अब से किसी भी उत्सव में केक की अनुमति नहीं होगी, बल्कि प्रसाद और लड्डू का भोग लगाया जाएगा।