श्रीनगर/पहलगाम, 22 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। जानकारी के अनुसार 3-4 आतंकियों के एक समूह ने करीब 10 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 27 हिंदू नागरिकों की जान चली गयी। अधिकारिक तौर पर अभी तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है। हमलावरों ने नाम और धर्म पूछकर चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया। इस हमले में 17 लोग घायल हुए ।
आतंकियों ने महिला को छोड़ा, पति की हत्या, बोले…जाओ मोदी को बता देना
पहलगाम में हुई इस जघन्य घटना में कर्नाटक से आए पर्यटक मंजूनाथ की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी पल्लवी ने बताया कि जब उन्होंने आतंकियों से खुद को भी मारने की गुहार लगाई, तो जवाब मिला: “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को ये घटना बता देना।” स्थानीय लोगों की बहादुरी से पल्लवी और उनका बेटा बच पाए।
गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे, एनआईए भी करेगी जांच
गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शाह से फोन पर बात कर इस हमले की कड़ी निंदा की और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कल कश्मीर पहुंचेगी और मामले की गहन जांच करेगी।
सेना और सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई शुरू, पूरा इलाका घेरा गया
उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात की समीक्षा की। पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर लिया गया है और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू हो चुका है।
पाकिस्तान की साजिश का संकेत, लश्कर ए तैयबा पर शक
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीर के कुछ पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से होटलों की रेकी करवाई थी। पहलगाम के होटल भी इन टारगेट्स में शामिल थे। इनपुट के बावजूद राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती गई।
भारत की चेतावनी, पाकिस्तान में दहशत का माहौल
इस हमले के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। पाकिस्तान के फाइटर और रेकी जेट विमानों की भारतीय सीमा के पास मौजूदगी दर्ज की गई है। NIA और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क और इस हमले में शामिल लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
अमित शाह बोले… दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले को कायराना और अमानवीय बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत आतंक के इस चेहरे को पूरी ताकत से जवाब देगा।