लखनऊ, 28 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान कराया गया। इसके चलते सुबह से देर शाम तक कैसरबाग इलाके में चुनावी गहमागहमी रही। डेढ़-दो किलोमीटर के दायरे में प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा रहा।
22 पदों के लिए मैदान में 128 प्रत्याशी
इस बार अध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 22 पदों के लिए 128 प्रत्याशी मैदान में हैं। बार एसोसिएशन के पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 3742 बताई गई है। इनमें 65 प्रतिशत से अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी राजेश शर्मा, अखिलेश कुमार और आदेश कुमार सिंह आमने-सामने हैं। महासचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए भी कड़ी टक्कर देखने को मिली।
एल्डर्स कमेटी की निगरानी में शांतिपूर्ण मतदान
चुनाव प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश पर एल्डर्स कमेटी की निगरानी में कराई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव के मुताबिक मतदान सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। मतगणना मंगलवार को कराई जाएगी। उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यातायात डायवर्जन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव के मद्देनज़र कैसरबाग इलाके में यातायात व्यवस्था बदली गई थी। सीतापुर रोड, कैसरबाग और चिरैया झील समेत कई मार्गों पर भारी और कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। कोर्ट परिसर के सामने वाली सड़क पर दिनभर यातायात बंद रहा। पुराने हाईकोर्ट चौराहे पर प्रत्याशियों के पंडाल लगे थे और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। दिनभर नारेबाजी और समर्थन में उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके का जायजा लिया।